ताजा खबर

न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया हाईकोर्ट ने
22-Jun-2024 1:28 PM
न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया हाईकोर्ट ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 जून।
धमतरी फास्ट ट्रैक कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार जैन को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (चयन एवं भर्ती) नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट स्थापना में ओएसडी आदित्य जोशी को हाई कोर्ट की ई लॉ रिपोर्ट कमेटी के एडिटोरियल बोर्ड में सदस्य नियुक्त किया गया है।

रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में शुक्रवार को 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। बालोद की प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज डॉ. प्रज्ञा पचौरी को दुर्ग भेजा गया है। हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार (चयन एवं भर्ती) जितेंद्र कुमार को रायगढ़ का प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बनाया गया है। स्थायी लोक अदालत बिलासपुर के चेयरमैन मो. रिजवान खान को बैकुंठपुर का प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बनाया गया है। फैमिली कोर्ट, बिलासपुर के प्रिंसिपल जज श्यामलाल नवरत्न बालोद के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज होंगे। डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज प्रशांत पाराशर को बलौदा बाजार से दुर्ग, डॉ. ममता भोजवानी को सक्ती से कोरबा, विक्रम प्रताप चंद्रा को कोरबा से कोंडागांव और हाई कोर्ट में ओएसडी वीरेंद्र का रायगढ़ तबादला किया गया है। डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज प्रशांत कुमार शिवहरे को सक्ती के फास्ट ट्रैक कोर्ट से सक्ती में ही प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। स्मिता रत्नावत को भाटापारा के फास्ट ट्रैक कोर्ट से यहीं पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एडिशनल सेशन जज बनाया गया है।


अन्य पोस्ट