ताजा खबर
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर समुन ने थामा भाजपा का दामन
07-May-2024 3:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 7 मई । लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
कांग्रेस के मीडिया विभाग की पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक खेड़ा ने पार्टी के छत्तीसगढ़ कार्यालय में एक अन्य नेता के साथ अपनी कहासुनी के कुछ दिनों बाद रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे में खेड़ा ने कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर की अपनी यात्रा को लेकर पार्टी में विरोध का सामना कर रही हैं।
खेड़ा और सुमन दोनों ने यहां पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे