ताजा खबर

परसा में नहीं खुलेगी नई खदान, मुख्यमंत्री ने भी दी सहमति- सिंहदेव
23-Sep-2022 9:19 PM
परसा में नहीं खुलेगी नई खदान, मुख्यमंत्री ने भी दी सहमति- सिंहदेव

पीएकेबी को लेकर कहा- लोगों में है मतभेद, प्रशासन और कंपनी निपटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 सितंबर। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित कोल माइंस को लेकर अंबिकापुर नगर के कोठी घर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक टीएस सिंह देव ने कहा कि परसा कोल ब्लॉक क्षेत्र में अब कोई भी नई कोयला खदान नहीं खुलेंगे, इसके लिए उन्होंने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मोबाइल पर वार्ता की। श्री सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खदान नहीं खोलने को लेकर अपनी सहमति दी है।

श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रस्तावित केते एक्सटेंशन, पेंडरकी व बासेन में कोयला खदान को लेकर गांव वाले काफी विरोध में हैं, 95 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि यहां खदान नहीं खुले। सिंहदेव ने कहा कि गांव वालों के राय के अनुसार ही खदान खुलेगी, गांव वालों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की गई जिन्होंने खदान नहीं खोलने की सहमति दी है।

श्री सिंहदेव ने कहा कि नई खदान खोलने के विरोध के बीच पुरानी चल रही खदान परसा केते ईस्ट बासेन में चल रहे कोयला खनन को भी रोक दिया गया है। मैंने वहां के लोगों से बात की वहां मत विभक्त है, कई लोगों का कहना है कि हम नौकरी कर रहे हैं, हमारी नौकरी छूट गई है आप हमें नौकरी दिलाइए,आप आए तो माइंस बंद हो गया।मैंने उन लोगों से कहा कि मैं माइंस बंद नहीं करवाया हूं मैं जनप्रतिनिधि हूं लोगों के राय के अनुसार बातचीत कर रहा हूं।

श्री सिंहदेव ने कहा कि यहां कई लोगों ने मुआवजा ले लिया है,कुछ बातें सामने आ रही है कि केवल जंगल एरिया आएगी गांव एरिया नहीं आएगा,कुछ लोगों का कहना है कि वन अधिकार कानून के कुछ बिंदु का पालन नहीं हुआ है।एक वर्ग है जो कहता है हम नहीं चाहते कि खदान खुले। श्री सिंहदेव ने कहा कि यहां काफी मतभेद है यहां प्रशासन व कंपनी के लोग मामले को सुलझाएं व निपटें।

नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर,50 सीट और मिलने वाली है

वार्ता के दौरान मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य की प्रगति काफी अच्छी है। चिंता इस बात की है कि हम को 50 सीट और मिलने वाली है, अभी जो डिजाइन हुआ है 100 प्लस 25 सीट का है, 175 बच्चों को बैठाकर पढ़ाई कराना इसके लिए व्यवस्था देखने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया हुआ था।

श्री सिंहदेव ने कहा कि एक लैब अनौपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया है। मेडिकल कॉलेज पांचवा व अंतिम फ्लोर की ढलाई करीब पूरा हो गया है, फिनिसिंग का कार्य चल रहा है। मार्च आखिरी तक संभवत: कंप्लीट हो जाएगा। श्री सिंह देव ने कहा कि नए भवन में 31 दिसंबर तक संभवत मेडिकल कॉलेज भी चालू हो जाएगा नहीं तो मार्च आखरी तक प्रारंभ हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज में एम आर आई मशीन व नए उपकरण की खरीदी के लिए टेंडर प्रक्रिया आगे बढ़ी है।

छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पोस्टग्रेजुएट की सीट लेने में अंबिकापुर

मेडिकल कॉलेज हुआ सफल

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे कम समय में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज सर्वाधिक 46 पोस्टग्रेजुएट की सीट लाने में सफल हुई है। 46 पोस्टग्रेजुएट कोर्स यहां शीघ्र ही चालू हो जाएंगे। पोस्टग्रेजुएट के कोर्स को प्रारंभ कराने स्टाफ की आवश्यकता पड़ेगी, स्टाफ में 70 प्रतिशत पोस्ट आ गई है,30प्रतिशत बाकी है।

श्री सिंह देव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 3 नए मेडिकल कॉलेज के लिए भी स्टाफ की आवश्यकता है। अभी हाई कोर्ट का निर्णय आ गया है पहले हमने स्थानीय बोर्ड से भर्ती का फैसला लिया था लेकिन हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया है और इस परीक्षा को ओपन रखने का निर्णय दिया है।

श्री सिंह देव ने बताया कि बाहर के जो लोग आते हैं भर्ती होते हैं और ट्रांसफर करा कर चले जाते हैं जिसके कारण स्टाफ की कमी बनी रहती है और प्रबंधन के सामने परेशानी बरकरार रहता है।अब जो न्यायालय का आदेश आया है सरकार उस पर विचार कर रही है खुली भर्ती में कमिश्नरी व जिला स्तर पर तबादला होने जैसे नियम बनाए जा रहे हैं ताकि जहां भर्ती हो, उस जिले में ही ट्रांसफर हो सके।

साइकिल यात्रा का उद्देश्य शत-प्रतिशत खूबचंद

बघेल कार्ड बनाना

मंत्री टीएस सिंहदेव ने वार्ता के दौरान बताया कि आज साईकिल यात्रा अंबिकापुर शहर में निकाली गई थी जिसका उद्देश्य शत-प्रतिशत खूबचंद बघेल कार्ड बनाना है। लोगों को यूनिवर्सल हेल्थ से जोडऩा है सबके पास हेल्थ आईडी होगी और उसका पासवर्ड होगा। उसी आईडी से उनके हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारी किसी भी चिकित्सक ले सकेंगे।साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

श्री सिंह देव ने बताया कि यहां आठ लाख की आबादी है और 5 लाख लोगों का कार्ड बना है,जितनी जल्दी कार्ड बन जाए नागरिकों के लिए अच्छा है। श्री सिंह देव ने बताया कि राजस्थान सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ के लिए पहल शुरू कर दी है और अपना एक्ट भी प्रस्तुत कर दिया है,हम लोग भी इसे प्रारंभ करने प्रयासरत हैं।


अन्य पोस्ट