ताजा खबर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मामले को लेकर फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर नूपुर शर्मा का नाम नहीं लिया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''अंदर से विभाजित होने के कारण भारत बाहर से कमज़ोर हो जाता है. बीजेपी की शर्मनाक कट्टरता ने ना सिर्फ़ हमें अलग-थलग कर दिया है बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को भी नुक़सान पहुंचाया है.''
इससे पहले भी राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था, ''नफ़रत सिर्फ़ नफ़रत को जन्म देती है. प्यार और भाईचारे का रास्ता ही भारत को प्रगति की दिशा में ले जा सकता है. ये भारत जोड़ने का वक़्त है.''
पैग़ंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी से उठे विवाद पर अलग-अलग देशों की ओर से विरोध दर्ज किए जाने के बाद अब भारत में भी इस पर सियासी बहस हो रही है. (bbc.com)


