ताजा खबर

नरहरदेव उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, समर कैंप उमंग के समापन में सीएम बघेल
06-Jun-2022 1:55 PM
नरहरदेव उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल,  समर कैंप उमंग के समापन  में सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर/रायपुर,  6  जून ।
सीएम भूपेश बघेल शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला के समर कैम्प में बच्चों से मिलने पहुंचे। उनके स्वागत में यहां बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा बनाये गये क्राफ्ट वर्क का अवलोकन किया और बच्चों के आग्रह पर भौरा चलाकर दिखाया। समर कैम्प में मुख्यमंत्री ने बच्चों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल ने अपनी उत्कृष्टता साबित की, अब सभी जगह इन स्कूलों को खोलने की मांग हो रही है।


अन्य पोस्ट