ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जून। आज तडक़े जिला मुख्यालय में सीएमएचओ दफ्तर से लगे स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए के दवाईयां, उपकरण व अन्य सामान खाक हो गए। नगर सेना के दमकल कमियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। शॅार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।
सोमवार की सुबह करीब 5 बजे जिला मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कार्यालय के स्टोर्स रूम में आग लगी होने की सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉ. एन आर नवरत्ने एवं स्टाफ कार्यालय पहुँचे। सूचना पर नगर सेना के दमकल कर्मियों ने पहुँच कर गोदाम में लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, वहीं गोदाम का दरवाजा तोड़ते समय एक दमकल कर्मी का हाथ झुलस गया। इस आगजनी से दवाइयां व अन्य उपकरण आग से नष्ट हो गए।
सीएमएचओ डॉ. एनआर नवरत्ने ने बताया कि अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर कार्यालय स्टाफ पहुँचे। नगर सेना के दमकल ने पहुँचकर आग पर काबू पाया गया। जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव 7 जून को जिले के दौरे पर रहेंगे। वे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।




