ताजा खबर

जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे बोधघाट परियोजना शुरू नहीं होगा-भूपेश
06-Jun-2022 12:18 PM
जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे बोधघाट परियोजना शुरू नहीं होगा-भूपेश

  बस्तर की सीटों का दौरा पूरा   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर/रायपुर,  6  जून ।
  सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को यहां कहा कि जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे, बोधघाट परियोजना प्रारंभ नहीं किया जाएगा।

श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि योजनाओं का प्रचार प्रसार हो रहा है। खामी के साथ अच्छाईयों का भी पता चल रहा है। खामियों को ठीक करने का मौका मिलेगा। जहां-जहां, जो-जो आवश्यकता हो, उसको तुरंत निर्णय लेकर पूरा किया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि कृषि में किसानों की रुचि बढ़ी है, इसी कारण बैंकों की मांग बढ़ी है, क्षेत्र में हो रही समृद्धि के कारण लोग वाहन खरीद रहे हैं, वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है, यह सुखद संकेत हैं।
उन्होंने कहा कि महुआ की खरीदी बढ़ी है। काजू से लेकर मिलेट्स तक और महुआ का मूल्य संवर्धन हो रहा है तो लोगों की जेब में पैसा आ रहा है। बदलते बस्तर की तस्वीर बदल रही है। मैं संतुष्ट हूं कि योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है। लोग सीधे योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

सीएम ने कहा कि हम हवाई सेवा का विस्तार कर रहे हैं, विकास के लिए काम कर रहे हैं। जो घोषणाएँ की हैं, उनके क्रियान्वयन के लिए 15 दिन में कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को कहा है। बंदोबस्त त्रुटि के लिए ड्रोन से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का पहले साल चुनाव में और अगले दो साल कोरोना में बीते, हमने समय का उपयोग करते हुए योजनाएँ बनाई। अब योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हाट बाजार क्लीनिक, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गोधन न्याय जैसी अनेक अभिनव योजना शुरू की।

सीएम ने कहा कि कोंडागांव सहित बस्तर के इलाकों में दौरे का फायदा आम जनता को मिला है। कई लोगों की समस्या का निराकरण त्वरित हो रहा है। भेंट मुलाकात का फायदा आम आदमी को मिल रहा है। कार्यक्रम के पहले ही लोगों के सभी होने वाले काम हो रहे हैं। शिकायत कम मिल रही है तो करवाई भी कम या ना के बराबर है।


अन्य पोस्ट