ताजा खबर

कोरोना महामारी के बाद हज करने वाले तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब पहुंचा
06-Jun-2022 9:31 AM
कोरोना महामारी के बाद हज करने वाले तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब पहुंचा

सऊदी अरब ने साल 2020 के बाद हज के लिए विदेशों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे का रविवार को स्वागत किया है. कोरोना महामारी के बाद बाहर के देशों से लोगों को हज के लिए सऊदी अरब आने की इजाजत मिली है.

इससे पहले मार्च, 2020 में लोग हज के लिए सऊदी जा पाए थे. सऊदी अरब के सरकारी मीडिया ने बताया कि इंडोनेशिया से 358 लोगों का पहला जत्था आज सऊदी पहुंचा.

इस बीच भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से भी 145तीर्थयात्रियों का पहला जत्था हज यात्रा के लिए आज ही रवाना हुआ मदीना जाने वाले तीर्थयात्रियों का ये जत्था 5 जून की सुबह हज हाउस बेमिना, श्रीनगर से बसों में रवाना हुआ.

ये श्रद्धालु श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट में सवार होंगे और हज यात्रा को आगे बढ़ाएंगे.

हज समिति के कार्यकारी अधिकारी अबुल सलाम ने समाजार एजेंसी एएनआई से कहा, "पहले जत्थे में कुल 145 तीर्थयात्री प्रस्थान करेंगे. 145-145 के ये जत्थे अगले दो दिनों तक रवाना होनते रहेंगे. तीसरे दिन से ये संख्या दोगुनी हो जाएगी, जिसमें 290 तीर्थयात्री प्रस्थान करेंगे."

सोमवार को पाकिस्तान से पहला जत्था हज यात्रा के लिए रवाना होगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट