ताजा खबर
आज दिनभर भूखे रहकर ट्रेनें चलाएंगे ड्राइवर
06-Jun-2022 9:10 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। ऑल इंडिया लोको पायलट( रेलवे इंजिन ड्राइवर) का आंदोलन पर चले गए हैं। वे आज गर्मी में भूखे रहकर 12 घंटे चलाएंगे ट्रेन।कोयला संकट के बीच काम छोड़कर लोको पायलट प्रदर्शन में नहीं आएंगे।अन्य ट्रेनों का परिचालन भी बाधित नहीं होगा।13 सूत्री मांगों को लेकर करेंगे विरोध प्रदर्शन।रायपुर, बिलासपुर, भिलाई,दल्ली राजहरा के सदस्य जताएंगे विरोध।
स्टेशनों में क्रु पोस्टिंग रद्द करने, 9 घंटे की ड्यूटी, सीलिंग रहित एनडीए भुगतान, रनिंग रूम कार्यपद्धती लागू न करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर विरोध करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


