ताजा खबर
नयी दिल्ली, 5 जून। रेलवे ने इस साल लगभग नौ हजार ट्रेन सेवाओं को निरस्त किया जिसमें से 1,900 से अधिक ट्रेन सेवाएं, पिछले तीन महीने के दौरान कोयले के परिवहन के कारण रद्द की गईं। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह आंकड़ा सामने आया है।
चंद्रशेखर गौर की ओर से दायर आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में रेलवे ने कहा कि उसने मरम्मत या निर्माण कार्य के लिए 6,995 ट्रेन सेवाओं को रद्द किया जबकि मार्च से मई के बीच कोयले के परिवहन के कारण 1,934 सेवाओं को रद्द किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि बिजली की कमी के कारण रेलवे को यात्री सेवाओं के ऊपर कोयले के परिवहन को तरजीह देनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ सालों में रेलवे को 58 बेहद आवश्यक और 68 अहम परियोजनाओं को पूरा करना है जिनकी लागत 1,15,000 करोड़ रुपये है, इसलिए रेलवे के नेटवर्क पर मरम्मत और निर्माण कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है।
आरटीआई के अनुसार, जनवरी से मई के बीच, रेलवे ने 3,395 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की जबकि इस दौरान 3,600 यात्री ट्रेन सेवाओं को मरम्मत या निर्माण कार्य के चलते रद्द किया गया। (भाषा)


