ताजा खबर

कोल इंडिया की इकाई के पूर्व सीएमडी को आईएमएमए से पुरस्कार मिला
05-Jun-2022 9:58 PM
कोल इंडिया की इकाई के पूर्व सीएमडी को आईएमएमए से पुरस्कार मिला

नयी दिल्ली, 5 जून। भारतीय खान प्रबंधक संघ (आईएमएमए) ने एनटीपीसी के वरिष्ठ सलाहकार प्रभात कुमार सिन्हा को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार दिया है।

आईएमएमए ने एक बयान में कहा कि तीन और चार जून को नागपुर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ‘सतत खनन विकल्पों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: आगे का रास्ता’ के दौरान सिन्हा को यह पुरस्कार दिया गया।

सम्मेलन का उद्घाटन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया।

सिन्हा ने कोल इंडिया की इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रूप में चार साल सेवा दी और वह पिछले साल दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए।

उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय तक कोल इंडिया की एक अन्य इकाई महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। (भाषा)


अन्य पोस्ट