ताजा खबर

डोंगरगढ़ के चिद्दो रेल्वे क्रॉसिंग में महिला के टुकड़े में मिले शव
05-Jun-2022 2:06 PM
डोंगरगढ़ के चिद्दो रेल्वे क्रॉसिंग में महिला के टुकड़े में मिले शव

ट्रेन से कटने का अंदेशा, शिनाख्ती जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-डोंगरगढ़, 5 जून।
डोंगरगढ़ शहर से नजदीक चिद्दो रेल्वे क्रॉसिंग में रविवार सुबह एक महिला का शव टुकड़ों में मिला। पुलिस को अंदेशा है कि महिला  की ट्रेन में कटने से मौत हुई है। इधर पुलिस को महिला के संबंध में ठोस जानकारी नहीं मिली है। महिला की शिनाख्ती को लेकर आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। घटना सुबह करीब 6 बजे के आसपास की है। पुलिस मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के नजदीकी गांवों और अन्य इलाकों में पूछताछ कर रही है।

इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि आज सुबह रेल्वे क्रॉसिंग में एक महिला का शव मिला है। शिनाख्ती नहीं हुई है। इस बीच महिला का शव रेल्वे क्रॉसिंग में टुकड़ों में मिला है। पुलिस मान रही है कि किसी तेज रफ्तार ट्रेन के चपेटे में आने से महिला की मौत हुई है। मामला आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है। वहीं हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
 


अन्य पोस्ट