ताजा खबर
मां-बेटे की मौत, भाई-बहन गंंभीर, सुसाइड नोट मिला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जून। बीती रात बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के आरापुर में पूर्व विधायक के भतीजे ने खूनी खेल खेलते हुए अपनी माँ के साथ ही भाई व बहन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में माँ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बहन, भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी बड़े भाई ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही बस्तर एसपी जहां घायलों को देखने मेकाज पहुँचे, वहीं घटनास्थल में फोरेंसिक टीम के साथ ही थाना के अधिकारियों की टीम पहुँच जांच में जुट गई है।
प्रथम दृष्टया यह घटना बिजनेस में हुए हानि के चलते उठाया गया है। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जहां आरोपी ने अपनी माँ से माफी मांगते हुए इस घटना को अंजाम देने की बात कही है।
मामले की जानकारी देते हुए बस्तर एसपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि आरापुर बस्ती में बीती रात पूर्व विधायक के भतीजे ने ही अपनी माँ, छोटे भाई और बहन पर हमला कर दिया, मौके पर ही माँ मौत हो गई, जबकि भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना कांग्रेस के पूर्व विधायक मन्नूराम कच्छ के भतीजे सुरेन्द्र कच्छ के आवास पर हुआ है। सुरेंद्र ने बीती रात खुरपी से अपनी माँ राधिका कच्छ, भाई कृष्णा कच्छ और बहन सरिता कच्छ पर हमला कर दिया। आरोपी द्वारा दिये गए घटना के चलते माँ राधिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती किया गया है।
अस्पताल में भर्ती बहन सरिता ने पुलिस को बताया है कि पेट्रोल पंप में नुकसान होने के चलते सुरेंद्र कच्छ कई दिनों से काफी परेशान था, और बीती रात उन्होंने खुरपी से हमला कर मां के साथ ही भाई और उस पर हमला किया और खुद ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
घटना में मां और सुरेंद्र की मौत हो गई है, फि़लहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है, फ़ोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि कच्छ परिवार का डिलमिली और गीदम रोड में पेट्रोल पंप है। परिजनों का कहना है कि पेट्रोल पंप में लाखों का घाटा हुआ था, जिससे सुरेंद्र कच्छ कई दिनों से काफी परेशान था।


