ताजा खबर

पेरियार नदी में अपने दो बच्चों को फेंकने के बाद व्यक्ति ने खुद भी जान दी
05-Jun-2022 7:10 AM
पेरियार नदी में अपने दो बच्चों को फेंकने के बाद व्यक्ति ने खुद भी जान दी

कोच्चि, 5 जून। केरल के कोच्चि शहर के निकट अलुवा में शनिवार को 57 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों को पेरियार नदी में धक्का देने के बाद खुद भी उसमें कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि पलारीवट्टोम निवासी उल्लास हरिहरन (57) ने अपने दो बच्चों कृष्णा प्रिया और मेघनाथ को नदी में धक्का देने के बाद खुद भी उसमें कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा, 'स्थानीय लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस और बचाव दल ने हरिहरन के शव को नदी से बाहर निकाला।'

पुलिस के मुताबिक हरिहरन ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। (भाषा)


अन्य पोस्ट