ताजा खबर
रायपुर, 4 जून। महिला एवं बाल विकास केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज रायपुर प्रवास के दौरान विभिन्न मीटिंग एवं कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात उन्होंने रायपुर स्थित हुकुम ललित महल में पार्टी के सोशल मीडिया वालेंटियर्स के साथ मुलाकात की। ईरानी ने भाजपा की आने वाली कार्य योजनाओं के विषय मे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पंहुचाने पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया वालेंटियर्स ने भी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सोशल मीडिया एवं जनसेवा के विषय में कई सवाल पूछे। केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की कार्य प्रणाली व इसके लिए सोशल मीडिया के महत्व बताते हुए मार्गदर्शन दिया, तथा सोशल मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा सोशलमीडिया प्रदेश संयोजक दुर्गेश ठाकुर, सुनील पिल्लई, राजीव अग्रवाल, मितुल कोठारी, संदीप उपारकर, अरुण साहू, शैलेष दीक्षित, देवदत्त साहू, बसंत नामदेव, कृतिका जैन, प्रमोद सिंह सहित सोशलमीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ता और वालेंटियर उपस्थित रहें।


