ताजा खबर
बिहार में जाति गणना पर सहयोगी दल बीजेपी की ओर से जताई गई आशंकाओं से जुड़े सवाल पर नीतीश कुमार ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पत्रकारों से कहा था कि जातिगत जनगणना पर सर्वदलीय बैठक में उन्होंने आशंका जताई थी कि जातीय जनगणना के दौरान कोई रोहिंग्या और बांग्लादेशी का नाम नहीं जोड़ा जाए, जिससे बाद में वे नागरिकता का दावा करने लगेंगे. लेकिन जब नीतीश से पत्रकारों ने जायसवाल की इस आशंका के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा - पता नहीं.
सर्वदलीय बैठक में राज्य में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सहमति बनने के बाद जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बीजेपी ने इस जनगणना का समर्थन किया है लेकिन उसे कुछ आशंकाएं भी नजर आ रही हैं.
उन्होंने कहा, "बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे विदेशी घुसपैठियों को इसमें शामिल नहीं किया जाना चाहिए. नहीं तो वे वैध नागरिकता का दावा करने लगेंगे."
जायसवाल ने कहा था कि सीमांचल क्षेत्र में ऊंची जाति के शेख मुस्लिम भी कथित तौर पर खुद को ओबीसी वर्ग में शामिल किए जाने का दावा करते हैं. (bbc.com)


