ताजा खबर

जब आंगनबाड़ी शिक्षिका बनी ईरानी
04-Jun-2022 12:52 PM
जब आंगनबाड़ी शिक्षिका बनी ईरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  4  जून । 
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने नवा रायपुर के उपरवारा गाँव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं,वहां उन्होने शिक्षिका बनकर बच्चों को पढ़ाया। मंत्री ईरानी ने बच्चो से वर्णमाला चार्ट से सवाल भी किए और बच्चों ने बिना डरे बेबाकी से जवाब भी दिए। इसके बाद होटल ललित महल में जोनल मीटिंग में शामिल होने के लिए रवाना हो गई। उनके साथ राज्य की मंत्री अनिला भेंडिंया भी थी।


अन्य पोस्ट