ताजा खबर
रायपुर। केन्द्रीय सचिवालय भवन, अटल नगर, नया रायपुर में स्थित आयकर अपीलीय अधिकरण, रायपुर पीठ के नये कार्यालय परिसर का उद्घाटन आज विधि मंत्री, किरन रिजेजू प्रोफ. एस.पी. सिंह बाघेल, राज्य मंत्री एवं सुनील कुमार सोनी, सांसद, रायपुर की उपस्थिति में होगा।
आयटीएटी अपने अध्यक्ष, जी.एस. पन्नु के नेतृत्व में न्यायिक प्रशासन में सूचना एवं संचार तकनीक का प्रयोग करने में हमेशा आगे रहा है। सभी पीठों को मजबूत इटरनेट कनेक्टिवीटी, कंप्यूटर्स एवं अन्य हार्डवेयर उपकरण प्रदान किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान मामलों की सुनवाई में विभिन्न विडियो कान्फ्रेसिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हुए 60000 से अधिक मामलों को निपटाने में इस आधारभूत संरचना का आयटीएटी द्वारा व्यापक उपयोग किया गया ।
वर्तमान में रायपुर खंडपीठ में 853 अपीलें लंबित हैं जिन्हें पीठ के द्वारा निपटाया जायेगा। प्रारंभ में, रायपुर पीठ एक किराये के परिसर में चल रहा था और हाल ही में पांचवी मंजिल, केन्द्रीय सचिवालय, अटल नगर, नया रायपुर में नए परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया। रायपुर में आयटीएटी के नए कार्यालय परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं हैं, जैसे- विशाल कोर्ट रुम जिसमें 40 व्यक्ति बैठ सकते हैं, अति आधुनिक रिकार्ड रुम, सदस्यों के लिए अलग पुस्तकालय कक्ष के साथ सुसज्जित कक्ष, बार-कक्ष के लिए पर्याप्त स्थान, अच्छी तरह से सुसज्जित सम्मेलन कक्ष, निर्बाध बिजली बैक-अप आदि सुविधाएं उपलब्ध है। आयटीएटी पुणे जोन के नॉन फंगशनिंग पीठों के लंबित अपीलों की सुनवाई और निपटारे में रायपुर पीठ के नए परिसर में मजबूत कनेक्टिवीटी सुविधा के साथ ई –कोर्ट की स्थापना भी की है।


