ताजा खबर
राजस्थान में लगभग 95 प्रतिशत पेट्रोल पंपों ने आयल कंपनी डिपो से आपूर्ति नहीं ली
01-Jun-2022 8:04 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जयपुर, 1 जून । राजस्थान के लगभग 95 प्रतिशत पेट्रोल पंप डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताने के लिए राज्य की सभी ऑयल कंपनी डिपो से मंगलवार को आपूर्ति नहीं ली।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने एक बयान में बताया कि राज्य में मंगलवार को पेट्रोल पंपों द्वारा कंपनियों से आपूर्ति नहीं लेने पर कंपनियों को एक करोड़ 10 लाख लीटर डीजल एवं 24 लाख लीटर पेट्रोल की बिक्री का नुकसान हुआ।
बयान के अनुसार मंगलवार को देशभर के कुल 24 राज्यों ने ‘डीलर मार्जिन’ में वृद्धि की मांग को लेकर ‘‘नो परचेज’’ (सप्लाई नहीं लेने) आंदोलन में भाग लिया।
इस श्रृंखला में राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों ने मंगलवार को रात 8 बजे से रात 11 बजे तक पेट्रोल और डीजल की बिक्री को तीन घंटे के लिये बंद किया।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


