ताजा खबर

आरईएस के सब इंजीनियर ने फांसी लगाई
31-May-2022 9:00 PM
आरईएस के सब इंजीनियर ने फांसी लगाई

कुछ महीने पहले ही विभाग में किया था अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 31 मई। आरईएस विभाग के सब इंजीनियर लोकेश वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने डौंडी नगर से लगे सल्हाईटोला हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर में फांसी लगाई है।

घटना के सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कुछ महीने पहले ही लोकेश को जनपद पंचायत डौंडी से बालोद जिला मुख्यालय स्थित आरईएस विभाग में अटैच किया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अटैच होने के बाद से वे मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट