ताजा खबर

मंत्रालय में भृत्य भी अब पीएससी सलेक्टेड होगा
31-May-2022 8:44 PM
मंत्रालय में भृत्य भी अब पीएससी सलेक्टेड होगा

विज्ञापन जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई।
आश्चर्य किंतु सत्य। छत्तीसगढ़ मंत्रालय में 22 साल में जो न हुआ अब होगा। मंत्रालय का भृत्य भी पीएससी से चयनित होगा जीएडी ने 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें सभी वर्गों के लिए पद भी आरक्षित किया गया है।0 आनलाइन आवेदन की तिथि 6-6से 2-जुलाई तक होगी।


अन्य पोस्ट