ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई। सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को यहां कहा कि लोग अपेक्षा कर रहे थे कि छत्तीसगढ़ से भी कोई कैंडिडेट राज्यसभा में जाएगा। इस समय नहीं हुआ, लेकिन अगली बार जाएगा।
मीडिया से चर्चा में भाजपा के राज्यसभा की सीटों को लेकर कांग्रेस को घेरने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तेलंगाना के एक व्यक्ति को कैंडिडेट बनाया है। छत्तीसगढ़ के लिए उनका अलग नजरिया है और उत्तर प्रदेश के लिए अलग नजरिया है।
उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण भी मध्यप्रदेश से राज्यसभा गई हैं, क्या वह मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। यह बात सही है कि लोग अपेक्षा कर रहे थे कि छत्तीसगढ़ से भी कोई कैंडिडेट जाएगा। तो इस समय नहीं हुआ अगले समय जाएगा। राज्यसभा में देश के अंदर की समस्या और देश के बाहर की समस्या, संबंध, रक्षा नीति है, सभी पर चर्चा होगी। राज्यसभा प्रत्याशियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी उनका लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य और मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में लंबा अनुभव है। जिसका लाभ हम को मिलेगा।


