ताजा खबर

जोगी पार्टी ने डॉ. हरिदास भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा
31-May-2022 2:11 PM
जोगी पार्टी ने डॉ. हरिदास भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  31 मई।
राज्यसभा में जोगी पार्टी ने पूर्व विधायक डॉ. हरिदास भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा है। डॉ. भारद्वाज जोगी पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी के साथ नामांकन दाखिले के लिए पहुंचे हैं।

जोगी पार्टी के तीन विधायक हैं। इनमें धर्मजीत सिंह, डॉ. रेणु जोगी, और प्रमोद शर्मा हैं। पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा कि डॉ.हरिदास भारद्वाज के राज्यसभा नामंकन का कारण, राजनीतिक नहीं, नैतिक है। ये दिल्लीवाद बनाम छत्तीसगढ़वाद की लड़ाई है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं और तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों में से किसी को भी योग्य न समझना और बाहरी प्रत्याशियों को निरंतर आयातित कर छत्तीसगढ़ पर थोपना, छत्तीसगढ़ की गरिमा को कुरेद कुरेद कर मिटाना है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का लगाव छत्तीसगढ़ के धन से है, मन से नहीं। हम हार-जीत के लिये नहीं लड़ रहे हैं। दोनों बाहरी प्रत्याशियों को निर्विरोध चुनने नहीं देने में ही हमारी नैतिक जीत है। बाहरी प्रत्याशियों के विरोध में, डॉ.हरिदास भारद्वाज का राज्यसभा नामांकन, छत्तीसगढ़वाद के राजनीतिक पथ पर एक मील का पत्थर साबित होगा। डॉ.हरिदास भारद्वाज के नामांकन के प्रस्तावक 3 विधायक नहीं बल्कि 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासी हैं।
 


अन्य पोस्ट