ताजा खबर
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला
31-May-2022 12:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पोर्ट ब्लेयर, 31 मई । अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,046 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के अनुसार, संक्रमित पाए गए व्यक्ति ने हाल ही में यात्रा की थी। केंद्र शासित प्रदेश में अभी तीन लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 9,914 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। सोमवार को दो लोग संक्रमण से उबरे। कोविड-19 से केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 129 लोगों की मौत हुई है।
बुलेटिन में बताया गया कि प्रशासन ने अभी तक 7.38 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। केंद्र शासित प्रदेश में 3.39 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


