ताजा खबर

गुजरात में ऑटो रिक्शा से बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत, कई अन्य घायल
31-May-2022 12:32 PM
गुजरात में ऑटो रिक्शा से बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत, कई अन्य घायल

पालनपुर (गुजरात), 31 मई। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक मिनी बस के ऑटो रिक्शा से टकरा जाने से तीन महिलाओं, एक पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

धनेरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बनासकांठा के धनेरा को पड़ोसी राज्य राजस्थान के प्रतापपुरा से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर विंचीवाड़ी गांव के पास सोमवार शाम यह हादसा हुआ। मिनी बस राजस्थान से आ रही थी, तभी उसकी एक ऑटो रिक्शा से टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 10 वर्षीय लड़का और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनकी आयु 20 से 50 वर्ष के बीच है।

अधिकारी ने बताया कि घटना में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। उनमें से दो का पालनपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि तीन अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। (भाषा)


अन्य पोस्ट