ताजा खबर

दोपहिया वाहन में घुम - घुम कर मोबाईल फोन चोरी करने वाला शातिर चोर प्रतीक सोनी गिरफ्तार
31-May-2022 8:47 AM
दोपहिया वाहन में घुम - घुम कर मोबाईल फोन चोरी करने वाला शातिर चोर प्रतीक सोनी गिरफ्तार

रायपुर, 31 मई। बीती शाम  अनुपम गार्डन पास कुछ मोबाइल फोन बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से सात फोन और एक्टिवा बरामद किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्टिवा वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास कुछ  मोबाईल फोन रखा है, जिसे बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। सरस्वती नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना यनाम प्रतीक सोनी निवासी बीरगांव उरला  का होना बताया। प्रतीक सोनी के एक्टिवा वाहन की डिक्की व उसकी तलाशी लेने पर उसमें अलग - अलग कंपनियों के मोबाईल फोन  मिले।

पूछताछ करने पर उसके द्वारा सरस्वती नगर क्षेत्र के अनुपम गार्डन, सेन्ट्रल लाईब्रेरी व अन्य स्थानों के बाहर खड़ी मोपेड दोपहिया वाहनों की डिक्की के लाॅक को तोड़कर अंदर रखें मोबाईल फोन व अन्य सामानों को चोरी करना बताया। इस पर  प्रतीक सोनी को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की अलग - अलग कंपनियों के कुल 07 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 40,000/- रूपये एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन कीमती लगभग 40,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में धारा 41(1+4)379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। प्रतीक सोनी शातिर चोर है, जो पूर्व में भी मोबाईल चोरी के प्रकरणों में थाना खमतराई, सिविल लाईन, सरस्वती नगर एवं उरला से जेल निरूद्ध रह चुका है।


अन्य पोस्ट