ताजा खबर

नेपाल विमान हादसाः 21 शव बरामद, एक सवार की तलाश जारी
31-May-2022 8:23 AM
नेपाल विमान हादसाः 21 शव बरामद, एक सवार की तलाश जारी

नेपाल के नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने कहा है कि मस्तांग ज़िले में रविवार को हुए विमान हादसे में दुर्घटनास्थल से 21 शवों को बरामद कर लिया गया है.

तारा एयर के विमान पर 22 लोग सवार थे जिनमें चार भारतीय यात्री शामिल थे.

ये विमान नेपाल के पर्यटक स्थल पोखरा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रवक्ता देव चंद्र लाल करना ने बीबीसी की नेपाली सेवा को बताया कि अभी एक सवार की तलाश की जा रही है.

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 10 लोगों के शवों को काठमांडू ले जाया गया है जबकि 11 लोगों के शव अभी बेस कैंप ले जाए गए हैं जहाँ से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

कनाडा में बना ये विमान यात्रियों को लेकर मध्य नेपाल के जोमसोम जा रहा था. इस पर चार भारतीयों के अलावा दो जर्मन और 13 नेपाली यात्री सवार थे. इनके अलावा चालक दल के तीन नेपाली सदस्य भी विमान में मौजूद थे. (bbc.com)

 


अन्य पोस्ट