ताजा खबर

समीर वानखेड़े का तबादला चेन्नई किया गया, आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले की कर रहे थे जांच
31-May-2022 8:21 AM
समीर वानखेड़े का तबादला चेन्नई किया गया, आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले की कर रहे थे जांच

ड्रग्स मामले में कथित तौर पर आर्यन ख़ान के शामिल होने के मामले की जांच करने वाले मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े का तबादला चेन्नई कर दिया गया है.

ड्रग्स मामले में शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के ख़िलाफ़ कोई सबूत न मिलने के कारण शुक्रवार को एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.

इसके बाद सोमवार को समीर वानखेड़े के तबादले की ख़बर आई है.

बीबीसी से बात करते हुए एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने कहा, "ये मामला अभी चल रहा है इसलिए मैं इस पर कोई टिपप्णी नहीं कर सकता."

24 साल के आर्यन ख़ान को पिछले साल अक्टूबर में एक पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन ख़ान पर अवैध पदार्थ मिलने, उसका इस्तेमाल करने और उसकी बिक्री से संबंधित क़ानूनों के तहत केस दर्ज किया था.

शुक्रवार को एनसीबी ने उन्हें यह कहते हुए मामले से बरी कर दिया कि "आर्यन ख़ान के पास से किसी तरह की ड्रग्स बरामद नहीं हुए हैं." (bbc.com)


अन्य पोस्ट