ताजा खबर
मुजफ्फरनगर में पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
30-May-2022 8:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 30 मई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला करने और उनकी वर्दी फाड़ने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना बुढाना इलाके में मेरठ-करनाल राजमार्ग पर सखवतपुर जांच चौकी के पास रविवार शाम को हुई थी।
उन्होंने बताया कि कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पुलिस कर्मी अंकित और सूरज ने गाड़ी को रोका। गाड़ी में मुज़्ज़मिल, ताजमुल, हमीद और अन्य सवार थे।
पुलिस ने बताया कि कार सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी।
बढाना थाने के एसएचओ रविंदर सिंह यादव ने बताया कि इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


