ताजा खबर

मिनी बस और बोलेरो जीप की टक्कर में चार लोगों की मौत, 13 घायल
30-May-2022 7:55 PM
मिनी बस और बोलेरो जीप की टक्कर में चार लोगों की मौत, 13 घायल

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 30 मई। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में खोह गांव के नजदीक सोमवार को शाम करीब साढ़े चार बजे एक मिनी बस और बोलेरो जीप की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 13 अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग में खोह रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक मिनी बस और बोलेरो जीप की आमने-सामने टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि 13 अन्य घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि बोलेरो जीप चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी, जबकि मिनी बस प्रयागराज से सवारी भर कर चित्रकूट आ रही थी।

एएसपी ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट