ताजा खबर

फर्टिलाइजर महंगा लेकिन किसानों को नहीं होने देंगे इसकी कमी : मोदी
29-May-2022 9:04 AM
फर्टिलाइजर महंगा लेकिन किसानों को नहीं होने देंगे इसकी कमी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तमाम दबावों के बावजूद उनकी सरकार किसानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है. शनिवार को गुजरात की एक रैली में मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध और कोविड की वजह से फर्टिलाइजर की कीमतें काफी बढ़ गई हैं लेकिन सरकार ने इस बात के पूरे इंतजाम किए हैं कि देश में इसकी कमी न हो.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘’ 50 किलो की यूरिया की एक बोरी की लागत 3,500 रुपये की पड़ती है लेकिन सरकार किसानों को इसे सिर्फ 300 रुपये में दे रही है. यानी सरकार अपनी जेब से इसमें 3200 रुपये खर्च कर रही है.’’

इससे पहले फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि सरकार रूस-यूक्रेन जंग की वजह से फर्टिलाइजर की कमी को देखते हुए कनाडा और इसराइल से इसके आयात को बढ़ावा दे रही है.

मोदी ने देश में दूध उत्पादन का जिक्र करते हुए कहा कि देश में हर दिन 8 लाख करोड़ रुपये का दुग्ध उत्पादन होता है. ये धान और गेहूं के संयुक्त बाजार से भी ज्यादा है. गुजरात के गांवों में जो समृद्धि दिखती है उसमें डेरी सेक्टर से जुड़े सहकारी समितियों का काफी बड़ी भूमिका है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट