ताजा खबर

भूपेश को धरम कौशिक की चुनौती, हसदेव पर पुनर्विचार करना हो तो केंद्र को लिखें
28-May-2022 8:33 PM
भूपेश को धरम कौशिक की चुनौती,  हसदेव पर पुनर्विचार करना हो तो केंद्र को लिखें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  28 मई।
छत्तीसगढ़ के हसदेव के घने जंगलों की कोयला खदान के लिए कटाई के चल रहे विवाद पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता धरम लाल कौशिक का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने फैसले के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोडऩे के बजाय अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए, और अगर वे अपना फैसला बदलना चाहते हैं, तो उन्हें केंद्र सरकार को यह बात लिखकर भेजनी चाहिए।

इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ से बात करते हुए श्री कौशिक ने कहा कि यह मामला छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्य सरकारों के बीच का है, और इन दोनों में ही कांगे्रस की सरकारें हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठकर हसदेव के जंगल का इलाका कोयला खदान के लिए देने पर अनापत्ति का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले में केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है, और राज्य की सहमति के बाद उसी के अनुरूप आदेश केंद्र सरकार ने जारी किया है।

श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हसदेव अरण्य के इलाके के आदिवासियों के बीच जाकर जोर-शोर से कोयला खदान का विरोध किया था। उस वक्त आज के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आज भूपेश बघेल अपनी पार्टी की राजस्थान सरकार के लिए राहुल गांधी की उस घोषणा के खिलाफ सहमति दे रहे हैं, तो यह उनका फैसला है, इससे केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

धरम लाल कौशिक ने कहा कि अभी विदेश प्रवास के दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले के खिलाफ बातें कही हैं। एक तरफ सोनिया गांधी के साथ बैठकर दोनों कांग्रेसी मुख्यमंत्री खदान के पक्ष में फैसला लेते हैं, और राहुल गांधी विदेश में जाकर उस फैसले का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस को अपने इन विरोधाभासों से उबरना चाहिए, और अपना रूख साफ करना चाहिए।


अन्य पोस्ट