ताजा खबर
जिले के विधायक रानू साहू के समर्थन में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मई। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, और कलेक्टर रानू साहू के बीच विवाद अब निर्णायक मोड़ पर है। बताया गया कि अग्रवाल के आरोपों पर सरकार ने कलेक्टर से जवाब तलब किया था। खबर है कि कलेक्टर ने बिन्दुवार जवाब भेज दिया है।
कहा जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल दौरे से लौटने के बाद आरोपों का जवाब देखने के बाद मामले का पटाक्षेप कर सकते हैं। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आरोपों के उलट कोरबा जिले के तीन विधायक पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, पुरूषोत्तम कंवर, और मोहित केरकेट्टा कलेक्टर के समर्थन में खुलकर आ गए। इस वजह से मामला उलझ गया है। विधायकों ने राजस्व मंत्री के आरोपों को निराधार ठहराया है।
आम लोगों से भेंट मुलाकात के कार्यक्रम के अगले चरण में सीएम का कोरबा दौरे का कार्यक्रम है। इससे पहले प्रकरण का निपटारा चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम और मंत्रियों के मैदानी इलाकों में चल रहे दौरे के बीच राजस्व मंत्री और कोरबा के विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर रानू साहू के खिलाफ डीएमएफ में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार कर शासन को क्षति पहुंचाने, सरकार व कोरबा जिले की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था। इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करते हुए खनिज न्यास संस्थान के नोडल अधिकारी, खनिज सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी को उन्होंने पत्र लिखा।
अग्रवाल ने पांच पेज लंबे पत्र में यहां तक कहा कि जिला खनिज न्यास की अध्यक्ष, कलेक्टर रानू साहू इस फंड की राशि का निजी संस्था के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं और जनप्रतिनिधियों एवं संस्थान के सदस्यों की ओर से प्रस्तावित कार्यों की उपेक्षा कर रही हैं। पहले भी इस बारे में जानकारी दी गई थी, जिस पर आप ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते रानू साहू न्यास की राशि के दुरुपयोग, लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे शासन की छवि धूमिल हो रही है।
राजस्व मंत्री के पत्र के बाद मुख्य सचिव ने कलेक्टर से जवाब मांगा था। चर्चा है कि कलेक्टर ने जवाब दे दी है। इस पूरे मामले में कलेक्टर से चर्चा की कोशिश की गई, किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।


