ताजा खबर
वित्त वर्ष 2021-22 में ख़र्च में 280 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने से भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से सरकार को दिए जाने वाले 'सरप्लस' राशि में तेज़ गिरावट आई है. साल भर पहले की तुलना में यह राशि घटकर एक तिहाई से भी कम रह गई है.
बिजनेस अख़बार द इकोनॉमिक टाइम्स ने आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के हवाले से यह ख़बर दी है.
अख़बार के अनुसार, मार्च में ख़त्म हुए पिछले वित्त वर्ष में आरबीआई से सरकार को मिलने वाली सरप्लस राशि घटकर केवल 30,307 करोड़ रुपए रह गई है. वहीं ठीक एक साल पहले यह राशि 99,122 करोड़ रुपए थी.
पिछले साल आरबीआई के पास जमा बैंकों के पैसे पर ब्याज देने के चलते उसका ख़र्च काफ़ी बढ़ गया, जबकि आमदनी में महज़ 20 फ़ीसदी की ही वृद्धि हो सकती.
आरबीआई का केवल ब्याज पर ही ख़र्च 17,958 करोड़ रुपए से बढ़कर 35,601 करोड़ रुपए हो गया. वहीं उसका कुल ख़र्च 34,147 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपए हो गया.(bbc.com)


