ताजा खबर

दो साल बाद भारतीय सेना में जवानों का भर्ती अभियान फिर से शुरू होगा
28-May-2022 1:58 PM
दो साल बाद भारतीय सेना में जवानों का भर्ती अभियान फिर से शुरू होगा

कोरोना के चलते क़रीब दो साल तक ठप रहने के बाद भारतीय सेना अपना भर्ती अभियान फिर से शुरू करने की तैयारी में है.

इस प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर शुक्रवार को यह भी बताया है कि सेना में शॉर्ट-टर्म सर्विस के लिए जवानों की भर्ती नीति को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

द हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि भर्ती प्रक्रिया पर अभी काम चल रहा है और उम्मीद है कि अगस्त से दिसंबर तक देश में भर्ती रैलियां आयोजित होंगी.

पिछले दो सालों से नई भर्ती पर रोक के चलते भारतीय सेना को जवानों की कमी से जूझना पड़ रहा था. हालांकि सैन्य अधिकारियों का दावा है कि इससे सेना का कामकाज प्रभावित नहीं हुआ और सभी इकाइयां बेहतर प्रदर्शन कर रही थीं.

अख़बार के अनुसार, सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि नई भर्ती नीति की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है और उसे देखते हुए भर्ती अभियान के लिए ज़रूरी तैयारी की जा रही है.(bbc.com)


अन्य पोस्ट