ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 मई। राज्य मानसिक चिकित्सालय में दाखिल एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे अपने माता-पिता की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद मानसिक उपचार चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के उदयपुर के इस किशोर ने बीते 3 मार्च को अपने मां और पिता की हत्या कर दी थी और शव को घर में दफना दिया था। जब उसकी बड़ी बहन अपने पति के साथ मायके पहुंची तो उसे घटना का पता चला। इसके बाद उसने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने उसे अंबिकापुर सुधार गृह भेजा था। वहां उसकी मानसिक स्थिति खराब पाई गई तो उसे राज्य मानसिक चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया। गुरुवार को उसने चिकित्सालय के छत से कूदकर जान देने की कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने उसे बचा लिया था। शुक्रवार को उसने बाथरूम में तौलिये का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना कोनी पुलिस को दी गई।


