ताजा खबर

भारत होजियरी और वाधवानी ट्रेडर्स में सेंट्रल जीएसटी का छापा, कर चोरी की आशंका में दस्तावेज जब्त
28-May-2022 8:41 AM
भारत होजियरी और वाधवानी ट्रेडर्स में सेंट्रल जीएसटी का छापा, कर चोरी की आशंका में दस्तावेज जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 28 मई। सेंट्रल जीएसटी की एक टीम ने शहर के दो फर्मों में एक साथ छापा मारा है। जानकारी मिली है कि टैक्स के भुगतान में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। टीम ने दोनों फर्मों से दस्तावेज जब्त किए हैं।  

टीम में रायपुर, बेंगलूरु और दिल्ली के अधिकारी शामिल थे। वे यहां दो दिन से रुके हुए थे। इसके बाद शुक्रवार की शाम पुराना बस स्टैंड स्थित भारत होजियरी और व्यापार विहार स्थित वाधवानी ट्रेडर्स में एक साथ छापा मारा।

भारत होजयरी रेडिमेड कपड़ों की होलसेल में छत्तीसगढ़ की एक बड़ी दुकान है, जबकि वाधवानी ट्रेडर्स का तेल व अन्य खाद्यान्न का थोक व्यापार है। इसके संचालक देवीदास वाधवानी व्यापार विहार मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

सेंट्रल जीएसटी की टीम की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। छापे में क्या मिला है, इस बारे में अधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है पर सूत्रों के मुताबिक कर के भुगतान में गड़बड़ी दोनों जगह पाई गई है। इसके चलते दोनों फर्मों से कई दस्तावेज जब्त कर लिए गये हैं। 


अन्य पोस्ट