ताजा खबर

लोग नक्सलवाद से ऊब चुके हैं, उन्हें भी चाहिए शांति-भूपेश
27-May-2022 7:08 PM
लोग नक्सलवाद से ऊब चुके हैं, उन्हें भी चाहिए शांति-भूपेश

बस्तर में अब धीरे-धीरे लौटने लगी है शांति, नक्सली हट रहे हैं पीछे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  27 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर के अंदरुनी इलाकों में रहने वाले ग्रामीण अब पूरी तरह से ऊब चुके हंै, जिसका कारण है कि अब उन्हें भी शांति चाहिए, वहीं सरकार के द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयास से अब ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है।

श्री बघेल ने शुक्रवार को जगदलपुर के सर्किट हाउस में पत्रवार्ता के दौरान बताया कि सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर से इस दौरे की शुरुआत की गई, 7 जिलों के 20 स्थानों में भ्रमण किया गया। इस दौरान कइयों लोगों से चर्चा की गई, जहां इस बात का अनुभव किया गया, जहां ग्रामीणों के अनुरूप ही काम किया जा रहा है। झीरम घाटी की 9वीं बरसी में शामिल हुआ, इसके अलावा महारानी अस्पताल में 3 करोड़ रुपये का बर्न यूनिट के साथ ही 2 करोड़ रुपये की लागत से नशामुक्ति व स्पर्श क्लिनिक का लोकार्पण किया गया। इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आने वाले खिलाडिय़ों का काफी अच्छा मैदान के साथ ही अच्छे खिलाड़ी और उभरकर सामने आएंगे।

बस्तर में अब शांति धीरे-धीरे लौट रही है, नक्सली पीछे हट रहे हंै, गाँव के अंदरूनी लोग लगातार पुल-पुलिया की मांग कर रहे हैं, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अब बैंकों के साथ ही बैंकिंग की मांग कर रहे हंै। ग्रामीण अब नक्सलवाद से ऊब चुके हंै, बस्तर लगातार बदलाव की ओर आगे बढ़ रहे है, जहां युवा वर्ग कॉलेजों के साथ ही छात्रावास की मांग कर रहे हैं।

बस्तर में अधिकांश जगहों में जाने से इस बात की जानकारी मिली कि अंदरूनी इलाकों में रहने वाले हर ग्रामीण को नक्सली समझा जाता है, जिसके चलते अब ग्रामीण लोग भी जवानों को अपना दुश्मन समझने लगे हैं। अब देखा जाए तो गोलियों की आवाज कम हो गई है, इसके अलावा बस्तर के लोगों को अपने जमीन का अधिकार चाहिए, जिसे शासन के द्वारा उपलब्ध भी कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट