ताजा खबर
बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिन-दहाड़े 37 लाख रुपये की लूट
27-May-2022 4:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अररिया, 27 मई। बिहार के अररिया शहर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा से अपराधियों ने दिन-दहाड़े 37 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सिंह ने बताया कि अररिया बस स्टैंड रोड स्थित बैंक की उक्त शाखा के खुलते ही मास्क लगाए चार-पांच अपराधी ने उसके भीतर प्रवेश करने के बाद बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर बाहर से शटर बंद कर दिया।
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूट के दौरान बैंक के गार्ड के बंदूक को तोड़ दिया और फिर कैशियर से चाबी लेकर चेस्ट में रखे 37 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये।
अधिकारी ने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी खोल कर अपने साथ ले गये। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


