ताजा खबर
भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले भारत की कोई रक्षा नीति नहीं थी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में आयोजित एक तीन दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार में बोल रहे थे. यह सेमिनार ‘रीविज़िटिंग द आइडियाज़ ऑफ़ इंडिया फ्रॉम स्वराज टू न्यू इंडिया’ विषय पर आजोजित हुआ.
उन्होंने कहा- पहले विदेश नीति को ही रक्षा नीति माना जाता था. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में जब हमने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया तो पूरी दुनिया ने भारत की रक्षा नीति भी देखी.
अमित शाह ने कहा कि भारत अपनी सीमा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी दृढ़ प्रतिज्ञ है.
अमित शाह ने कहा कि साल 2014 से लेकर 2022 तक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं.
साल 2014 से 2022 तक, पीएम के नेतृत्व की यात्रा में सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और सांस्कृतिक तौर पर भारत को गौरवान्वित करने के लिए बहुत काम किया गया है.
अमित शाह ने कहा कि कोरोना में भारत की व्यवस्था पर विश्व चर्चा कर रहा है.
गृहमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने के दौरान लोग कहते थे कि क्या हो जाएगा. मोदी जी ने इसे चुटकी बजाते हुए कर दिया और जो लोग कहते थे कि खून की नदियां बह जाएगी मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मोदी जी की सरकार में खून की नदियां तो क्या कंकड़ भी नहीं चले. (bbc.com)


