ताजा खबर

महानगरों से हवाई सेवा के लिए सीएम से पहल की मांग
18-May-2022 9:58 AM
महानगरों से हवाई सेवा के लिए सीएम से पहल की मांग

संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

;छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 18 मई। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उड़ान सेवाओं में बिलासपुर की उपेक्षा की ओर ध्यान दिलाया।
एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर में उनसे भेंट कर मांग की कि वे केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उड़ान योजना में बिलासपुर को शामिल करने की मांग करें, ताकि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान शुरू हो सके। 

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि बिलासपुर में हवाई सेवा के विस्तार के लिए वे सभी आवश्यक प्रयास करेंगे। 

मुख्यमंत्री से मिलने वालों में सुदीप श्रीवास्तव, महेश दुबे, देवेंद्र सिंह, समीर अहमद, बद्री यादव, मनोज श्रीवास्तव, विजय वर्मा, केशव गोरख, अकील अली, मोहन, गोपाल दुबे, प्रकाश बहरानी आदि शामिल थे। 

 


अन्य पोस्ट