ताजा खबर

पीएम मोदी पहुंचेंगे सीएम योगी के आवास पर
16-May-2022 2:09 PM
पीएम मोदी पहुंचेंगे सीएम योगी के आवास पर

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचेंगे.

जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़, वो योगी समेत उनके 52 मंत्रियों के साथ डिनर भी करेंगे. इस दौरान उनकी तमाम बातों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसमें 2024 लोकसभा चुनाव के साथ विकास योजनाओं पर बात हो सकती है.

चर्चा है कि योगी ने दिल्ली जाकर पीएम को इस डिनर के लिए आमंत्रित किया था. मोदी ने तभी अपनी सहमति जता दी थी.

16 मई को पीएम मोदी नेपाल में गौतम बुद्ध की जन्म स्थली लुंबिनी जाएंगे. सोमवार शाम को वो लखनऊ में रूकेंगे.

सीएम योगी के आवास पर डिनर से पहले मोदी की योगी मंत्रिमंडल के साथ करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक होगी. सभी 52 मंत्री बारी-बारी से अपनी बात रखेंगे. सबको अपनी बात रखने के लिए तीन-तीन मिनट का समय दिया गया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट