ताजा खबर

मनोज खरे पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी के एमडी बनाए गए
13-May-2022 4:26 PM
मनोज खरे पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी के एमडी बनाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। 
राज्य पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी के ईडी मनोज खरे को एमडी बनाया गया है। साथ ही उन्हें डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी दी गई है।
बताया गया कि निवर्तमान एमडी हर्ष गौतम का कार्यकाल खत्म हो गया है। उन्हें पहले भी एक साल की सेवा वृद्धि दी गई थी। मनोज खरे का कार्यकाल एक साल के लिए रहेगा।


अन्य पोस्ट