ताजा खबर
इमेज स्रोत,SAMEERATMAJ MISHRA
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर फ़ैसला देने वाले जज ने कहा है कि उनका परिवार उनकी सुरक्षा के लिए 'हमेशा चिंतित' रहता है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदुस्तान टाइम्स' लिखता है कि तीन दिन तक लगातार चली सुनवाई के बाद सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने 17 मई तक मस्जिद का सर्वे पूरा करने का फ़ैसला सुनाया था.
सिविल जज दिवाकर ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा था कि 'एक सिविल मामले को एक असाधारण मामला बनाकर डर का माहौल पैदा किया जा रहा है.'
अख़बार समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से लिखता है, "बहुत डर है, इस वजह से मेरा परिवार मेरी सुरक्षा के लिए चिंतित रहता है और मैं उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हूं. जब भी मैं घर से बाहर जाता हूं तो मेरी पत्नी लगातार सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती हैं."
इस सप्ताह अदालत मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफ़ी किए जाने को लेकर आपत्ति को सुन रही थी. मस्जिद प्रबंधन कमिटी ने सर्वे कर रहे अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के कथित भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर भी आपत्ति जताई थी. (bbc.com)


