ताजा खबर
नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 90 लाख लाभार्थियों ने बीते वित्त वर्ष में कभी दोबारा सिलिंडर भरवाया ही नहीं.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' अपनी एक विशेष रिपोर्ट में लिखता है कि बीते वित्त वर्ष में एक करोड़ लाभार्थियों ने अपने सिलिंडर सिर्फ़ एक बार ही भरवाए थे.
अख़बार लिखता है कि आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने तीन तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड से आरटीआई के ज़रिए यह जानकारी हासिल की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में इस योजना की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य मार्च 2020 तक 8 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देना था. अभी तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
2021-22 वित्त वर्ष में PMUY 2.0 लॉन्च की गई थी और इसके तहत एक करोड़ अतिरिक्त कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान किया गया था.
सूचना के अधिकार (आरटीआई) के ज़रिए मिले जवाब में इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि मार्च 2021 तक उन्होंने जो भी कनेक्शन दिए थे, उनमें से बीते वित्त वर्ष में 65 लाख उपभोक्ताओं ने अपने सिलिंडर वापस नहीं भरवाए. वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के 9.1 लाख और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के 15.96 लाख उपभोक्ताओं ने अपने सिलिंडर नहीं भरवाए.
गैस सिलेंडर
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने साफ़ किया है कि यह 15.96 लाख वो उपभोक्ता हैं जिनको सितंबर 2019 तक कनेक्शन दिए गए थे जो कि उज्जवला योजना का पहला चरण था.
ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने सिलिंडर सिर्फ़ एक बार भरवाया है, उनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के 52 लाख, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के 27.58 लाख और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के 28.56 लाख उपभोक्ता शामिल हैं.
इस साल मार्च में मोदी सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि उज्जवला योजना के तहत सालाना 3.66 एलपीजी सिलिंडर ही वापस भरवाए जा रहे हैं.
यहाँ इस आंकड़े पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत एक अप्रैल 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक तीन बार फ़्री सिलिंडर भी दिए थे.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि PMUY के 14.17 करोड़ लाभार्थियों ने फ़्री सिलेंडर भरवाए थे. (bbc.com)


