ताजा खबर

मोबाइल छीनने कट्टे से फायर, युवती घायल
13-May-2022 8:35 AM
मोबाइल छीनने कट्टे से फायर, युवती घायल

रायपुर, 13 मई। महावीर  नगर निवासी रितिका इसरानी व उसकी सहेली डिनर के लिए अपने स्कुटी में जा रहे थे रात्रि लगभग 9:30 बजे वीवाय कैनियन जाने वाले  रास्ते मे सुनसा  स्थान पर 2 अज्ञात युवको को देखकर दोनों लड़कियां रुक गयी ।दोनों युवक इनके पास आकर मोबाइल मांगने लगे रितिका की सहेली आगे जा कर छुप गयी ,रितिका द्वारा मोबाइल न देने पर युवक अपने पास रखे कट्टानुमा हथियार से फायर किया। जिससे रितिका के हाथ मे चोट आई उसके बाद उसका मोबाइल व ईयर फोन छीन कर भाग गए ,रितिका को इलाज के लिए  वी केयर हॉस्पिटल भेजा गया है ,स्थिति खतरे से बाहर है।


अन्य पोस्ट