ताजा खबर

एयरपोर्ट रोड पर चली गोली, मचा हड़कंप
12-May-2022 11:31 PM
एयरपोर्ट रोड पर चली गोली, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 12 मई. राजधानी के एयरपोर्ट रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की घटना से शुक्रवार को सनसनी फैल गई। युवती से आपसी विवाद के चलते दो लोगों ने हवाई फायरिंग करने के बाद सबको दहशत में डाल दिया। 

सूत्रों के मुताबिक फिल इन द ब्लैंक रेस्टोरेंट के बाहर कुछ दूरी पर यह घटना होना बताया गया। 

कुछ लोग अपनी परिचित युवती के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे थे लेकिन किसी बात पर विवाद हुआ, और सभी के सभी बाहर आ गए। 

रात करीब 10:00 बजे मामला काफी गहरा गया और विवाद बढ़ने के बाद 2 लोगों ने एक युवती से मारपीट की स्थिति होने के बाद मौके पर फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग खड़े हुए। 

इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। गोली चलाने वाले और विवाद के बारे में पुलिस ने छानबीन शुरू की है।


अन्य पोस्ट