ताजा खबर

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त
12-May-2022 7:58 PM
पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त

राजीव कुमार भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार सुशील चंद्र की जगह लेंगे. केंद्रीय क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

किरेन रिजिजू के मुताबिक़ रविवार 15 मई को राजीव कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे. सुशील चंद्रा 14 मई को रिटायर हो रहे हैं. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी कई केंद्रीय मंत्रालयों में काम कर चुके है. इसके अलावा वे अपना काडर बिहार और झारखंड में भी काम कर चुके हैं. वे फ़रवरी 2020 में रिटायर हुए थे. उस समय वे वित्त सचिव थे.(bbc.com)


अन्य पोस्ट