ताजा खबर

एयर टिकट बनाने के नाम पर डॉक्टर से ठगी
12-May-2022 4:45 PM
एयर टिकट बनाने के नाम पर डॉक्टर से ठगी

तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मई।
तेलीबांधा इलाके में एक डॉक्टर से दो लाख से अधिक की ठगी हो गई। बताया गया कि डॉक्टर से जर्मनी में होने वाले कॉन्फ्रेंस के लिए एयर टिकट कराने के नाम पर ठगी की गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वीआईपी रोड निवासी डॉ. भरत सिंघानिया को विशाल पाण्डेय नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया। उनसे जर्मनी में डॉक्टर कॉन्फ्रेंस होने की बात करते हुए हिस्सा लेने के बारे में पूछा। और फिर डॉक्टर से एयर टिकट कराने के नाम पर 2 लाख 17 हजार रूपए एकाउंट में जमा करवा लिया। बाद में डॉ. सिंघानिया को वस्तुस्थिति  का पता चला। इसके बाद उन्होंने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट लिखाई।

 


अन्य पोस्ट