ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 मई। हसदेव अरण्य में परसा कोल ब्लॉक के आवंटन के खिलाफ एक ओर जहां कांग्रेस और भाजपा? ने चुप्पी साध रखी है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया है। बिलासपुर के बाद कल 13 मई को अंबिकापुर में प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया हसदेव के जंगल को बचाने की मुहिम में उनकी पार्टी पूरी तरह से प्रभावित आदिवासियों और छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ है। इस क्रम में बिलासपुर में प्रदर्शन किया जा चुका है वही कल 13 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट के सामने एक बड़ा प्रदर्शन अंबिकापुर में किया जाएगा, जिसमें बिलासपुर अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर आदि जिलों के कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे।
प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को ज्ञापन देकर परसा कोल ब्लॉक के खनन की अनुमति को निरस्त करने की मांग की जाएगी।


